Don Bradman के नाम कैसे दर्ज हुआ टेस्ट में नाबाद 299 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman 299 Not Out) के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई खास रिकॉर्ड दर्ज हैं। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में दो तिहरे शतक लगाए और दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ इंग्लैंड में। पहला 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 334 रन औऱ चार साल बाद 1934 में इस मैदान पर ही 304 रन बनाए थे।
ब्रैडमैन के पास अपने वतन ऑस्ट्रेलिया में भी तिहरा शतक लगाने का मौका था, लेकिन वो इससे चूक गए।
साल 1932 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए पांच टेस्ट मैच की सीरीज के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 396 गेंदों में 23 चौकों की मदद से नाबाद 299 रन की पारी खेली थी। आइए जानते हैं क्या हुआ था उस मुकाबले में।
मुकाबले की दूसरी पारी में खराब शुरूआत के बाद ब्रैडमैन ने कप्तान बिल वुडफुल (82 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े। इसके बाद ब्रैडमैन ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया।
ब्रैडमैन 298 रन पर खेल रहे थे और उन्होंने पारी के 138वें ओवर की आखिरी गेंद पर लेग साइड पर गेंद को हिट किया और एक रन ले लिया। लेकिन 11वें नंबर के और डेब्यू कर रहे पुड थुरलो ने उत्साह में दूसरा रन लेने की कोशिश की, जिससे चक्कर में वह रनआउट हो गए। इसके चलते ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया में तिहरा शतक नहीं जड़ पाए।
बता दें कि वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जो 299 पर नाबाद रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर ब्रैडमैन उस दिन तिहरा शतक लगा लेते तो ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनते। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक 1966 में ऑस्ट्रेलिया के बॉब काउपर ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में जड़ा था।