AUS vs ENG: Steve Smith गाबा टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, सिर्फ डॉन ब्रैडमैन बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
Australia vs England 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास गुरुवार (4 दिसंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। यह डे-नाइट मुकाबला है और भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।
स्मिथ अगर इस मैच में 10 चौके जड़ने में कामयाब होते हैं तो एशेज सीरीज में 400 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे अभी तक डॉन ब्रैडमैन ही ऐसा कर पाए हैं, जिनके नाम एशेज में 37 टेस्ट की 63 पारियों में 443 चौके दर्ज हैं, वहीं स्मिथ ने 38 टेस्ट 68 पारियों में 390 चौके जड़े हैं।
स्मिथ ने एशेज सीरीज में 5541 की औसत से 3436 रन बनाए हैं। अगर वह पर्थ में 201 रन बना लेते हैं तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में जैक हॉब्स को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे, जिन्होंने 41 टेस्ट की 71 पारियों 54.26 की औसत से 3636 रन बनाए हैं। 5028 रन के साथ ब्रैडमैन इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।
एक शतक जड़ते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे। फिलहाल दोनों 36 शतक के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।
बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में स्मिथ फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 17 रन बना पाए थे, इसके बाद दूसरी पारी में 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
पैट कमिंस इस मुकाबले के लिए भी फिट नहीं हो पाए हैं और ऐसे में स्मिथ ही टीम की कमान संभालेंगे। पांच टेस्ट की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया: (केवल पहले टेस्ट के लिए): स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर