Glenn McGrath का महारिकॉर्ड खतरे में,इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट में Nathan Lyon इतिहास रचने के करीब

Updated: Mon, Dec 01 2025 18:25 IST
Image Source: Google

Australia vs England 2nd Test Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के पास गुरुवार (4 दिसंबर) ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। यह डे-नाइट टेस्ट भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।

लियोन ने अभी तक खेले गए 134 टेस्ट मैच की 260 पारियों में 562 विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

अगर वह इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेट के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम 124 मैच की 243 पारियों में 563 विकेट दर्ज हैं। शेन वॉर्न (708 विकेट) इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

इसके अलावा अगर वह 8 विकेट चटकाने में सफल होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। वॉर्न, मैक्ग्रा, मिचेल स्टार्क औऱ ब्रेट ली ही अभी तक यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ लियोन ने 31 टेस्ट मैच 56 पारियों में 110 विकेट लिए हैं, जिसमें 49 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट पारी प्रदर्शन रहा है।

पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में लियोन को सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला था। वहीं दूसरी पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन्हें एक भी ओवर नहीं दिया।

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर

 

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें