WATCH: बस 3 रन बाकी थे और मैच रद्द! WBBL में हो गया बबाल, Sydney Thunder के हाथ से निकला जीता हुआ मैच

Updated: Sat, Nov 29 2025 00:37 IST
Image Source: X

एडिलेड ओवल में खेले गए विमेंस बिग बैश लीग (WBBL 2025) के मैच में सिडनी थंडर के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसने सभी को हैरान कर दिया। बारिश से प्रभावित पांच ओवर के इस छोटे मैच में टीम को जीत के लिए बस 3 रन चाहिए थे, तभी हल्की सी बारिश पड़ते ही अंपायरों ने खेल रोक दिया और मैच बाद में पूरी तरह रद्द कर दिया गया। जिसक चलते सोशल मीडिया पर फैस ने अंपायर के इस फैसले को विवादित करार दिया।

WBBL 2025 के 27वें मुकाबले में एडिलेड ओवल पर शुक्रवार(28 नवंबर) को एक ऐसा विवादित फैसला देखने को मिला, जिसने पूरे टूर्नामेंट में नई बहस छेड़ दी। लगातार बारिश के कारण मैच को 5-5 ओवर का किया गया था। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 45 का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ड ने 13 गेंद पर 22 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

लक्ष्य था 46 रन। सिडनी थंडर की ओर से कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड शुरुआत से ही आग बनकर उतरीं। सिर्फ 15 गेंद में 38* रन जड़कर उन्होंने मैच को एकतरफा बना दिया। जिसके चलते सिर्फ 2.5 ओवर में टीम का स्कोर 43 रन पहुंच गया, यानी जीत बस 3 रन दूर।

लेकिन तभी हल्की-सी बूंदाबांदी शुरू हुई और ऑन-फील्ड अंपायरों ने तुरंत खेल रोक दिया। यह ब्रेक थोड़ी देर का लगा, लेकिन फिर मैच को पूरी तरह अबंधित (abandoned) घोषित कर दिया गया। इससे सिडनी थंडर की जीत लगभग हाथ से निकल गई और दोनों टीमों को एक-एक अंक से ही संतोष करना पड़ा।

थंडर की दोनों ओपनर्स फोएबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल अंपायरों के इस फैसले से साफ तौर पर नाराज़ दिखीं। उनका मानना था कि मैच जीतने के लिए पर्याप्त समय और मौका बाकी था, और हल्की बारिश में खेल रुकना आवश्यक नहीं था।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस विवादित अंत ने WBBL में अंपायरिंग को लेकर आलोचना बढ़ा दी है और काफी फैंस भी सोशल मिडिया पर इसे विवादित मान रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें