पुजारा को टीम से बाहर करना ‘हैरान’ करने वाला फैसला : अजीत आगरकर

Updated: Tue, Feb 10 2015 01:15 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 06 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट से भारतीय मध्यमक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर किये जाने का भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने ‘हैरान’ करने वाला फैसला करार दिया है। आगरकर ने कहा कि पुजारा को थोड़ा समय दिया जाना चाहिये था। सिडनी टेस्ट के लिये आज अंतिम एकादश में पुजारा को हटा कर रोहित शर्मा को लिया गया।

आगरकर ने कहा, ‘‘मेरे लिये पुजारा को टीम में नहीं लिया जाना हैरानी भरा है। अगर आप अन्य को देखों तो इशांत ने दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और उसे चोट भी लगी है तो उसकी जगह भुवनेश्वर कुमार को लिया गया लेकिन मुझे सबसे ज्यादा हैरानी पुजारा को लेकर हो रही है उसने श्रृंखला में बहुत अच्छा नहीं किया लेकिन उसके भविष्य को देखते हुए उसके बारे में सोचा जाना चाहिये था।’’

आगरकर ने एक मशहूर वेबसाइट से कहा, ''रोहित को एक टेस्ट में बाहर करने के बाद वापस लाया गया है। पुजारा को टीम से बाहर करना थोडा हैरानी वाला है। मै उसे कम से कम इस टेस्ट के लिये टीम में रखता।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें