VIDEO: अकल्पनीय घटना के कारण तीसरे दिन काफी देर खेल रूका रहा, कोहली हुए खफा

Updated: Mon, Nov 28 2016 19:29 IST

28 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच भारत की स्थिती बेहद ही मजबूत हो गई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम के 4 विकेट केवल 71 रन पर गिर गए हैं और  इंग्लैंड की टीम भारत से केवल 12 रन पीछे हैं लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी भारत के स्पिन गेंदबाज कर रहे हैं उससे ऐसा कयास लगाए जा सकते हैं कि कल ही टेस्ट मैच का परिणाम सामने आ जाएगा।

सहवाग ने किया हैरान करने वाला खुलासा, धोनी के कारण बचा कोहली का क्रिकेट करियर

वैसे मोहाली टेस्ट मैच का तीसरा दिन काफी ड्रामें और हंगामें वाला रहा। खासकर तीसरे दिन का आखिरी सत्र बेहद ही दिलचस्प और टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी मजेदार रहा। आखिरी सत्र में भारत और इंग्लैंड की टीम  के बीच खासा DRS प्रणाली को लेकर कंपीटिशन देखने को मिला। अंतिम सत्र के दौरान DRS को लेकर एक ऐसी घटना घटी जिससे काफी देर तक खेल को रोकना पड़ा।

रविंद्र जडेजा ने मैदान में की ‘तलवारबाजी’, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हुआ ये कि भारत ने एलिस्टेयर कुक को आउट करने के लिए एलीबीडब्लू की अपील की थी जिसे फिल्ड अंपायर ने नकार दिया था जिसके बाद कोहली ने DRS लेने का फैसला किया। लेकिन जब अंपायर ने थर्ड अंपायर के पार DRS के तहत फैसला लेने के लिए कहा तो थर्ड अंपायर ने इसका समय लेने के लिए काफी समय लगा दिया। इसका कारण ये था कि DRS प्रणाली के तकनीकि टीम इसका प्रसारण थर्ड अंपायर को करने में समय लगा रही थी। इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा

ऐसे में मैदान पर खड़े खिलाड़ी इस पल में बेहद ही निराश और चौंक गए यहां तक की दर्शक भी हैरान हो गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि थर्ड अंपायर को निर्णय लेने में इतना समय लग गया। लेकिन इस पल का क्रिकेट प्रेमी भरपूर मजा ले रहे थे। 

VIDEO: देखिए कोहली ने बेन स्टोक्स से लिया इस तरह से बदला

यहां देखिए हैरान करने वाला वीडियो.

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें