DSG vs PR Dream11 Prediction: जो रूट को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल
Durban Super Giants vs Paarl Royals Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां गुरुवार, 23 जनवरी को टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और पार्ल रॉयल्स के बीच किंग्समीड स्टेडियम, डरबन में होगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 09:00 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप जो रूट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। गौरतलब है कि जो रूट गज़ब की फॉर्म में हैं और अब तक SA20 2025 में 5 मैचों में 67 की औसत और 142.55 की स्ट्राइक रेट से 201 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान रूट के बैट से 21 चौके और 4 छक्के देखने को मिले हैं। इतना ही नहीं, रूट ने टूर्नामेंट 8 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप लुआन-ड्रे प्रीटोरियस या मुजीब उर रहमान को चुन सकते हो।
DSG vs PR, SA20 2025: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - गुरुवार, 23 जनवरी 2025
समय - 09:00 PM IST
वेन्यू - किंग्समीड स्टेडियम, डरबन
DSG vs PR Pitch Report
SA20 का ये मुकाबला किंग्समीड स्टेडियम, डरबन में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतकर जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करती है। गौरतलब है कि किंग्समीड के स्टेडियम पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 156 रन रहा है, लेकिन यहां फैंस को एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। SA20 के मौजूदा सीजन में यहां अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से तीन मैच रन डिफेंड करते हुए जीते गए हैं। आपको बता दें कि यहां पिछला मैच एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था जो कि बारिश के कारण धूल गया था।
DSG vs PR: Head To Head Record
कुल - 04
डरबन सुपर जायंट्स - 03
पार्ल रॉयल्स - 01
DSG vs PR: Where to Watch?
ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस Star Sports Network और Disney+ Hotstar पर इन्जॉय कर सकते हैं।
DSG vs PR Dream11 Prediction
विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज - केन विलियमसन, डेविड मिलर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस
ऑलराउंडर - जो रूट (कप्तान), दयान गैलीम, वियान मुल्डर
गेंदबाज - केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन, मुजीब उर रहमान (उपकप्तान), नूर अहमद।
Durban Super Giants vs Paarl Royals Probable Playing XI
Durban Super Giants Probable Playing XI : मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ब्रैंडन किंग, केन विलियमसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज (कप्तान), जूनियर डाला, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।
Paarl Royals Probable Playing XI: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, जो रूट, रुबिन हरमन, डेविड मिलर (कप्तान), मिशेल वान ब्यूरेन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दयान गैलीम, मुजीब उर रहमान, ब्योर्न फोर्टुइन, डुनिथ वेलालागे, क्वेना मफाका।
DSG vs PR Dream11 Prediction, DSG vs PR Dream11 Team, Today Match DSG vs PR, SA20 2025, Fantasy Cricket Tips, DSG vs PR Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match Durban Super Giants vs Paarl Royals
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।