DUB vs VIP Dream 11 Prediction: एलेक्स हेल्स को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Sat, Jan 28 2023 15:07 IST
Alex Hales

Dubai Capitals vs Desert Vipers, ILT20 Dream 11 Team

ILT20 का 20वां मुकाबला दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक डेजर्ट वाइपर्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और वह पाइंट्स टेबल पर पांच मुकाबलों में से चार जीत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। दूसरी तरफ दुबई कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह अब तक टूर्नामेंट में छह मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है।

इस मुकाबले में इंग्लिश स्टार सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स को कप्ताना बनाया जा सकता है। हेल्स बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 5 मैचों में 161.38 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बना चुके हैं। हेल्स के आकंड़े हैरान करने वाले हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक पांच पारियों में 4 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। उपकप्तान के तौर पर रदरफोर्ड या रोवमैन पॉवेल का चुनाव किया जा सकता है। रोवमैन पॉवेल बॉल और बैट दोनों से ही पॉइंट्स जीताते हैं।

DUB vs VIP, Pitch Report

यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर टूर्नामेंट में 174.33 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर हाल ही में शारजाह वारियर्स और गल्फ जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें वारियर्स ने 151 रन बनाए थे। इसके जवाब में गल्फ जायंट्स 130 रनों पर ढेर हो गई थी।

DUB vs VIP: Where to Watch?

ILT20 लीग के मैच भारतीय फैंस Zee नेटवर्क पर इन्जॉय कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी मैच प्रसारित किया जाएगा।

DUB vs VIP Dream11 Team

विकेटकीपर - रॉबिन उथप्पा, सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज- एलेक्स हेल्स (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), जो रूट, कॉलिन मुनरो
ऑलराउंडर - वानिंदु हसरंगा, टॉम करन, सिकंदर रजा
गेंदबाज - शेल्डन कॉटरेल, गस एटकिंसन

Dubai Capitals Probable Playing XI

रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), जो रूट, डेनियल लॉरेंस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), यूसुफ पठान, दासुन शनाका, चमक करुणारत्ने, मुजीब उर रहमान, आकिफ राजा, फ्रेड क्लासेन, हजरत लुकमान

Desert Vipers Probable Playing XI

रोहन मुस्तफा, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), टॉम कर्न, वानिंदु हसरंगा, अली नसीर, गस एटकिंसन, शेल्डन कॉटरेल, मथीशा पथिराना

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें