चोटों के कारण दो सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे पीटरसन, नहीं खेल पायेंगे आईपीएल

Updated: Thu, May 14 2015 10:51 IST

लंदन/नई दिल्ली, 14 मई (CRICKETNMORE) काउंटी टीम सरे के लिये खेलते वक्त लगी चोट के कारण धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन आईपीएल में वापसी नहीं कर सकेंगे। ईसीबी के नये निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी के रास्ते बंद किये।


पीटरसन की नहीं होगी वापसी - एंड्रयू स्ट्रास

इसके बाद पीटरसन की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा कि वह शुक्रवार को टीम से जुड़ेंगे और रविवार का मैच खेलेंगे। पीटरसन भी आईपीएल में खेलना चाहते थे लेकिन चोटों के कारण वह दो सप्ताह तक क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

फरवरी 2014 में इंग्लैंड टीम से बाहर होने वाले पीटरसन को हैदराबाद टीम ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन कोलिन ग्रावेस ने हालांकि कहा है कि काउंटी क्रिकेट में रन बनाकर पीटरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। यही वजह है कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की बजाय सरे के लिये काउंटी क्रिकेट खेलना पसंद किया। वह आईपीएल के आखिरी चरण में खेलने के लिये उपलब्ध थे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें