आर अश्विन चोटिल, अगले दो मैचों के लिए टीम से बाहर

Updated: Wed, Apr 29 2015 09:22 IST

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE) चेन्नई के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन चोटिल होकर अगले दो मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। चेन्नई के टीम मैनेजर रसेल राधाकृष्णन ने बताया कि अश्विन को अगले दो मैचों के लिए टीम ने आराम देने का फैसला किया है, यानी अश्विन 30 अप्रैल को ईडन गार्डन्स पर फिर से कोलकाता से होने वाले मैच में और 2 मई को हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।


जरूर पढ़े⇒धोनी ने कोलकाता पर मिली जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया
 

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेन्नई की रोमांचक जीत के दौरान ऑफ स्पिनर आर अश्विन घायल हो गए थे। कोलकाता के खिलाफ मैच में आर अश्विन ने दो ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इस टूर्नामेंट में अश्विन ने सात मैचों में अब तक 18 ओवर गेंदबाजी की है। 

इसमें उन्होंने 6.5 की इकॉनमी के साथ 117 रन देकर छह विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आइपीएल की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच गयी है। चेन्नई ने अब तक खेले सात मैचों मे से छह में जीत दर्ज की है और 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है। जबकि राजस्थान की टीम आठ मैचों से 11 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें