CPL 2019: बारबाडोस ने सैंट किट्स को 18 रनों से हराया,जेपी ड्यूमिनी और संदीप लामिचाने बने जीत के हीरो
12 सितंबर,नई दिल्ली: बल्लेबाजों औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने सैंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के आठवें मुकाबले में सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 18 रनों से हरा दिया। बारबाडोस के 186 रनों के जवाब में सैंट किट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 168 रन ही बना सकी।
4 ओवरों में 22 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए स्पिनर संदीप लामिचाने को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और एलेक्स हेल्स के रूप में सिर्फ 28 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और लेनिको बाउचर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की,दोनों ने ही शानदार अर्धशतक लगाया। चार्ल्स ने 43 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन,वहीं बाउचर ने 47 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। इसके अलावा जेपी ड्यूमिनी ने 18 गेंदों में नाबाद 43 रन की तूफानी पारी खेली। ड्यूमिनी ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े। जिसके चलते बारबाडोस ने 2 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
सैंट किटंस के लिए उस्मान मीर और रयाद एमरिट ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सैंट किट्स की शुरुआत खराब रही और पिछले मैच में जीत के हीरो रहे एविन लुईस और डेवोन थॉमस सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद लॉरी इवांस ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से थोड़े-थोड़े अंतराल पर खिलाड़ी आउट होते रहे। इवांस ने 41 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए, वहीं अंत में डोमिनिक ड्रेक्स ने 14 गेंदों में नाबाद 34 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
बारबाडोस के लिए संदीप लामिचाने ने तीन, कप्तान जेसन होल्डर और हेडन वॉल्शन ने दो-दो, वहीं जोश लेलर औऱ रोशोन प्रीमिस ने एक-एक विकेट चटकाया।