करियर को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में डुंगरपुर का अहम योगदान : सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.) । भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उनके करियर को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष राज सिंह डुंगरपुर का अहम योगदान रहा है।
सचिन ने डुंगरपुर पर लिखी एक किताब के विमोचन समारोह के दौरान उनसे जुड़ी अपनी यादें ताजा की। सचिन ने बताया कि डुंगरपुर सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते थे।
सचिन ने कहा कि मुझे बनाने और मेरे जीवन में मुझे मौके देने में राज भाई ने अहम भूमिका निभाई। वे राज सिंह डुंगरपुर ही थे जिन्होंने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के नियमों में संशोधन किया। जिससे 14 साल के तेंदुलकर उसके ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बन पाए।
गौरतलब है कि डुंगरपुर 1996 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे। इसके अलावा नेशनल सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन रहने के साथ ही वो कई दौरों पर भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील