प्रशिक्षण सत्र के दौरान सबकी निगाहें मोहम्मद आमिर पर

Updated: Sun, Mar 13 2016 21:49 IST

कोलकाता, 13 मार्च | कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम के प्रशिक्षण सत्र के दौरान सबकी निगाहें तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर थीं। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पांच वर्ष के प्रतिबंध के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लौटे आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर पहले ही अपना दबदबा बना लिया है।

पाकिस्तान के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसल) में हैट्रिक ली थी और इसके बाद एशिया कप में भी दमदार प्रदर्शन दिया।

भारत के खिलाफ आमिर ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का विकेट चटकाया था। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में हैं। रविवार को प्रशिक्षण सत्र के बाद संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने आमिर की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल बताया।

अफरीदी ने कहा, "अगर रोहित ने आमिर के बारे में ऐसा कुछ कहा है तो आप इसका कारण उनसे ही पूछें। मोहम्मद आमिर बेहतरीन हैं। वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे और बीते समय में जिस तरह की गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए उनका नाम पहले ही टॉप अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों में शामिल हो चुका है।" आमिर के साथी खिलाड़ी वहाब रियाज ने भी उनकी तारीफ की।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें