VIDEO: लाइव मैच में चढ़ा ब्रावो पर 'Pushpa' का रंग, विकेट लेने के बाद मनाया ऐसा जश्न

Updated: Wed, Jan 26 2022 11:41 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं। ब्रावो अपनी बॉलिंग और बैटिंग के हुनर से फैंस का काफी मनोरजंन करते हैं, साथ ही विकेट चटकाने के बाद उनका सेलिब्रेशन स्टाइल भी फैंस को काफी लुभाता है।

ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में एक बार फिर विकेट चटकाने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन किया है, जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने कोमिल्ला वॉरियर्स के बल्लेबाज महिदुल इस्लाम को आउट किया, जिसके तुरंत बाद ब्रावो साउथ के सुपर स्टार अल्लु अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई मूवी 'पुष्षा द राइज' के गाने 'श्रीवल्ली' का स्टेप करते हुए विकेट का जश्न मनाते नज़र आए। अब उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

ब्रावो इससे पहले भी अल्लू अर्जुन की मूवी के गाने पर डांस स्टेप करते नज़र आए थे। जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुष्पा द राइज मूवी का क्रेज इतना ज्यादा है कि सोशल मीडिया पर लगातार ही कोई ना कोई सेलिब्रिटी इसके गानों और डायलॉग पर रील्स शेयर करते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि ब्रावो के अलावा रवींद्र जडेजा, डेविड वार्नर, सू्र्यकुमार और ईशान किशन भी इस गाने पर रील्स शेयर कर चुके हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

मैच की बात करें तो फॉर्च्यून बारीशाल ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद कोमिल्ला वॉरियर्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेटो के नुकसान पर 158 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए फॉर्च्यून बारीशाल की टीम 95 रनों पर ही ढेर हो गई। ब्रावो ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन खर्चते हुए 3 विकेट चटकाए थे। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम ये मैच 63 रनों से हार गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dwayne Bravo aka SIR Champion (@djbravo47)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें