BREAKING NEWS: गुजरात लायंस के लिए आई बुरी खबर, सबसे बड़ा खिलाड़ी आईपीएल 10 से बाहर

Updated: Sun, Apr 23 2017 15:52 IST

23 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले गुजरात लायंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के बेस्ट ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल 10 से बाहर हो गए हैं। 

गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस के दौरान इस बात की जानकारी दी कि ब्रावो इस आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

पंजाब के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कप्तान रैना ने कहा " ड्वेन ब्रावो टू्र्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह अपनी चोट से उभरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उन्हें ठीक होने में कुछ हफ्ते और लगेंगे। हम टीम मैनेजमेंट से बात करेंगे की उनकी जगह किसे टीम में शामिल किया जा सकता है।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माने जानें वाले ड्वेन ब्रावो बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। माना जा रहा था कि वह इस सीजन के दूसरे लेग में टीम में वापसी करेंगे।

6 मैचों में 2 हार के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे चल रही गुजरात लायंस की टीम ब्रावो की अनुपस्थिति परेशान कर सकती है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें