VIDEO: इबादत हुसैन ने जोश में खो दिए होश, फ्री में दे दिया पुजारा को रन

Updated: Wed, Dec 14 2022 17:55 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का पहला दिन चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के नाम रहा। इन दोनों ने बिखर रही भारतीय पारी को संवारने का काम किया। इन दोनों की बदौलत ही टीम इंडिया मैच में वापसी कर पाई औऱ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाने में सफल रही।

पहले दिन स्टंप्स तक श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद हैं और रविचंद्रन अश्विन का आना बाकी है। ऐसे में जब दूसरे दिन ये दोनों बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरेंगे तो टीम इंडिया की निगाहें किसी तरह 400 के आंकड़े तक पहुंचने की होंगी। वहीं, अगर पहले दिन के एक्शन पर बात करें तो कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन कई मौकों पर बांग्लादेशी खिलाड़ी संयम खोते हुए नजर आए।

उन्हीं पलों में से एक पल तब आया जब इबादत हुसैन भारतीय पारी का 31वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर वो जोश दिखाने के चक्कर में होश खो बैठे। दरअसल, हुआ ये कि चेतेश्वर पुजारा ने इस ओवर की दूसरी गेंद को इबादत हुसैन के हाथों में डिफेंसिव तरीके से खेल दिया लेकिन इबादत ने गेंद पकड़ने के बाद वापसी विकेटकीपर के पास थ्रो कर दी। ये थ्रो इतनी ज्यादा ऊपर थी कि गेंद विकेटकीपर के ऊपर से निकल गई और पुजारा को फ्री का एक रन मिल गया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वापस अगर इस मैच की बात करें तो केएल राहुल और विराट कोहली से काफी उम्मीद थी लेकिन ये दोनों खिलाड़ी फ्लॉप रहे और तब चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर पर खूंटा गाड़े रखा और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। पुजारा अनलक्की रहे और 90 के स्कोर पर बोल्ड हो गए। अब पुजारा के बाद निगाहें श्रेयस अय्यर पर हैं क्योंकि वो 82 रन बनाकर नाबाद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें