इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एशेज सीरीज के लिए दी मंजूरी, लेकिन रखी महत्वपूर्ण शर्तें

Updated: Sat, Oct 09 2021 14:22 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस साल होने वाले एशेज दौरे को सशर्त मंजूरी दी है। इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में कड़े क्वारंटीन नियम और 11 सप्ताह तक चलने वाले लंबे दौरे पर परिवार को साथ ले जाने की अनिश्चितता को देखते हुए चिंता व्यक्त की थी।

कप्तान जो रूट इन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कड़े क्वारंटीन को लेकर आवाज उठाई थी।

ईसीबी ने शनिवार को बयान में कहा, "हाल के हफ्तों में हमने इंग्लैंड के पुरुष एशेज दौरे पर आगे बढ़ने में उत्कृष्ट प्रगति की है। आगे की प्रगति को सुविधाजनक बनाने और टीम का चयन करने की अनुमति देने के लिए, ईसीबी बोर्ड ने नौ अक्टूबर को बैठक की और दौरे को आगे बढ़ाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। यह निर्णय हमारे यात्रा करने से पहले कई महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करने के अधीन है।"

बयान में कहा, "हम आने वाले दिनों में इन मामलों को सुलझाने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी सहायता की आशा करते हैं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच आठ दिसंबर को ब्रिस्बेन में होना है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें