ब्रेकिंग: आईपीएल को टक्कर देने आ रही है सबसे बड़ी लीग

Updated: Wed, Jul 27 2016 16:00 IST

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग को टक्कर देने के लिए इंग्लैंड औऱ वेल्स क्रिकेट बोर्ड एक नई लीग लानें की योजना बना रहा है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

द टेलीग्राफ में छपी खबर के अनुसार यह लीग 2018  में लॉन्च की जाएगी, जो करीब चार हफ्तों तक चलेगी। इस लीग के लॉन्च होने के बाद इंग्लैंड अकेला ऐसा देश बन जाएगा जहां एक साल में दो घरेलू टी-20 टुर्नामेंट होंगे। अभी वहा नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जाता है। जो रूट ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में धराशायी किया

खबर के अनुसार ईसीबी के अधिकारियों की एक टीम पिछले कई महीनों से इस नए टी-20 टूर्नामेंट के लिए एक प्रस्ताव की संरचना कर रहे हैं। जिसमें कई नई टीमें और नए चेहरे होंगे। इस लीग को लेकर इस साल के अंत तक फैसला ले लिया जाएगा। इस लीग को लेकर विस्तार से विचार और चर्चा करने के लिए इंग्लिश बोर्ड ने 14 सितंबर को काउंटी अध्यक्ष की एक बैठक बुलाई है ।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें