धवन और रैना की 11.14 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त, ऑनलाइन बेटिंग केस में बढ़ी मुश्किलें
Shikhar Dhawan And Suresh Raina Money laundering Inquiry: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना बड़े झमेले में फंस गए हैं। ईडी ने 1xBet ऑनलाइन बेटिंग केस की जांच के दौरान दोनों खिलाड़ियों की कुल 11.14 करोड़ की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली है। आरोप है कि वे कथित तौर पर इस सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े ब्रांड्स को प्रमोट करने में शामिल थे। यह कार्रवाई ईडी द्वारा चल रही बड़ी जांच का हिस्सा है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों खिलाड़ियों की कुल ₹11.14 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने PMLA एक्ट के तहत यह अस्थायी अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया है। इसमें रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड्स और धवन की करीब 4.5 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी शामिल है।
जांच एजेंसी का कहना है कि धवन और रैना ने कथित तौर पर 1xBet और उससे जुड़े ब्रांड्स के प्रचार में “जानबूझकर” हिस्सा लिया, जबकि ये कंपनियां भारत में प्रतिबंधित ऑनलाइन बेटिंग सेवाओं से जुड़ी हुई बताई जाती हैं।
ईडी की जांच के अनुसार, यह पूरा मामला 1xBet नाम की एक इंटरनेशनल बेटिंग साइट से जुड़ा है, जो कुराकाओ में रजिस्टर्ड है और खुद को 18 साल पुराने ग्लोबल बुकी के रूप में पेश करती है। भारत में इसके संचालन को लेकर पहले भी कई सवाल उठे हैं।
इस केस में सिर्फ धवन और रैना ही नहीं, बल्कि कई और बड़े नामों से भी पूछताछ हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हाजरा जैसे सेलिब्रिटीज से भी ईडी सवाल कर चुकी है, जिनका संबंध 1xBet या उसके सरोगेट ब्रांड्स से प्रमोशनल तौर पर रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसे में फिल्हाल जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस केस में और अपडेट सामने आने की संभावना है।