WPL 2026 से बाहर हुई RCB की Ellyse Perry, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स को भी लगा बड़ा झटका

Updated: Tue, Dec 30 2025 17:57 IST
Image Source: Google

WPL 2026 के चौथे सीजन का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट शुक्रवार, 9 जनवरी से शुरू होने वाला है जिसका पहला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और आरसीबी जैसी टीमों को कुछ बड़े झटके लगे हैं।

एलिस पेरी और एन्नाबेल सदरलैंड ने WPL से वापस लिया नाम: WPL की मौजूदा चैंपियन RCB को टूर्नामेंट से पहले सबसे बड़ा झटका लगा है और उनकी स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी पूरे सीजन से बाहर हो गईं है। इतना ही नहीं, ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स का भी हाल है और उनकी भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड ने टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया है। जान लें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देकर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है।

यूपी वॉरियर्स को भी लगा झटका: दीप्ति शर्मा की कैप्टेंसी वाली यूपी की टीम के लिए भी एक बुरी खबर आई है। दरअसल, उनकी बाएं हाथ की तेज गेंदबाज़ तारा नॉरिस भी WPL के चौथे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी। जान लें कि तारा नॉरिस का चयन USA की नेशनल टीम में हुआ है जो कि साल 2026 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलने वाली है। बताते चलें कि यूपी ने तारा नॉरिस की रिप्लेसमेंट भी चुन ली है और ऑस्ट्रेलियाई की अनकैप्ड ऑलराउंडर चार्ली नॉट को 10 लाख रुपये में अपनी स्क्वाड में जोड़ लिया है।

RCB और DC ने भी किया रिप्लेसमेंट का ऐलान: एलिस पेरी के बाहर होने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय खिलाड़ी सयाली सतघारे को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एन्नाबेल सदरलैंड के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर एलाना किंग को अपनी स्क्वाड में जगह दी है। गौरतलब है कि आरसीबी ने सयाली सतघारे को 30 लाख में साइन किया है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अलाना किंग के लिए 60 लाख रुपये खर्चे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी स्क्वाड : जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), शेफाली वर्मा,  लोरा वोलवार्ड, दीया यादव, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), लिजेल ली, ममता मदिवाला (विकेट कीपर), नंदनी शर्मा, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, श्री चरणी, मिन्नू मणि, अलाना किंग, मारिजाने कैप, निकी प्रसाद, लूसी हैमिल्टन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी स्क्वाड: स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेट कीपर), कुमार प्रथ्योषा (विकेट कीपर), लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रेमा रावत, सयाली सतघारे, नादिन डे क्लार्क, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, दयालन हेमलता।

Also Read: LIVE Cricket Score

यूपी वॉरियर्स की पूरी स्क्वाड: दीप्ति शर्मा (कप्तान), मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, सिमरन शेख, शिप्रा गिरी (विकेट कीपर), क्रांति गौड़, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना, डिएंड्रा डॉटिन, श्वेता सेहरावत, चार्ली नॉट, शिखा पांडे, गोंगडी त्रिशा, प्रतीक रावल, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, सुमन मीना।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें