Ellyse Perry ने रचा इतिहास, Australia Women के लिए ODI में ये कारनामा करने वाली बनीं नंबर-1 खिलाड़ी

Updated: Mon, Oct 13 2025 11:50 IST
Ellyse Perry

Ellyse Perry Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने बीते रविवार, 12 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में भारत के खिलाफ अपनी फील्डिंग से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल (Pratika Rawal) का कैच पकड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। 

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि एलिस पेरी का ये कैच भारतीय टीम की इनिंग के 31वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर एन्नाबेल सदरलैंड करने आईं थी जिनकी पहली ही गेंद पर प्रतिका रावल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में एलिस पेरी के हाथों में कैच थमा दिया। खास बात ये है कि ये एलिस पेरी के वनडे करियर का 56वां कैच है और इसे लपकते ही अब वो ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए ODI में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

गौरतलब है कि उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 144 वनडे मैचों में 55 कैच पकड़े थे। बात करें अगर एलिस पेरी की तो उन्होंने 161 वनडे मैचों में 56 कैच पकड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। 

वनडे में AUS-W के लिए सर्वाधिक फ़ील्ड कैच

एलिसे पेरी - 56 कैच

एलेक्स ब्लैकवेल - 55 कैच

मेग लैनिंग - 53 कैच

लिसा स्टालेकर - 49 कैच

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि एलिस पेरी ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए मुकाबले में सिर्फ फील्डिंग से ही धमाल नहीं मचाया, बल्कि बल्लेबाज़ी करते हुए 52 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी भी खेली। जान लें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए विनिंग शॉट भी एलिस पेरी ने ही खेला जो कि एक सिक्स था।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद भारत ने स्मृति मंधाना (80 रन) और प्रतिका रावल (75 रन) की पारियों के दम पर 48.5 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 330 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए कैप्टन एलिसा हीली ने 107 गेंदों पर तूफानी 142 रनों की शतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 3 विकेट से ये शानदार जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें