क्या WPL से नहीं है एलिस पेरी को प्यार? लीग से नाम वापस लेने के बाद सुपर स्मैश में खेलती आईं नजर
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी के वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीज़न से हटने के फैसले ने क्रिकेट जगत में चर्चाओं को तेज कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आधिकारिक तौर पर बताया कि एलिस पेरी पर्सनल कारणों की वजह से WPL 2026 में हिस्सा नहीं लेंगी। हालांकि, इस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पेरी को न्यूजीलैंड की घरेलू टी-20 लीग वुमेंस सुपर स्मैश में वेलिंगटन की ओर से खेलते हुए देखा गया, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
खास बात ये है कि वुमेंस सुपर स्मैश और WPL की तारीखें आपस में टकरा रही हैं। सुपर स्मैश 31 जनवरी तक खेला जाना है, जबकि WPL का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होगा। ऐसे में पेरी का न्यूजीलैंड में खेलना इस अटकल को जन्म देता है कि क्या उन्होंने सुपर स्मैश को प्राथमिकता देने के लिए WPL से दूरी बनाई है। हालांकि, इस पर अब तक खुद एलिस पेरी की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।
ये भी साफ नहीं है कि पेरी ने वेलिंगटन के साथ पूरे सुपर स्मैश सीज़न के लिए करार किया है या नहीं। पिछले सीज़न में भी उन्होंने इस लीग में सीमित भागीदारी की थी और केवल दो मैच खेले थे। मौजूदा सीज़न में उन्होंने बुधवार, 31 दिसंबर को वेलिंगटन के लिए अपना पहला मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस मैच में वेलिंगटन ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को 61 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
WPL 2026 से एलिस पेरी के हटने की पुष्टि बुधवार को ही की गई थी। RCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि पेरी ने मेगा ऑक्शन से करीब एक हफ्ते पहले ही फ्रेंचाइजी को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी। इसके बाद टीम ने उनकी जगह ऑलराउंडर सायली सतघरे को साइन किया है। हालांकि, पेरी जैसी अनुभवी खिलाड़ी की कमी RCB को जरूर खलेगी। उनका अनुभव, ऑलराउंड प्रदर्शन और दबाव में मैच संभालने की क्षमता टीम के लिए हमेशा अहम रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, सुपर स्मैश में उनकी मौजूदगी को लेकर फैंस और विशेषज्ञों के बीच बहस जारी है। अगर एलिस पेरी न्यूजीलैंड में पूरा टूर्नामेंट खेलती हैं, तो आने वाले दिनों में इस फैसले को लेकर और भी कयास लगाए जा सकते हैं। फिलहाल, एलिस पेरी का फोकस सुपर स्मैश पर नजर आ रहा है, जबकि WPL में उनकी गैरमौजूदगी इस सीज़न की सबसे बड़ी खबरों में से एक बनी हुई है।