Emerging Teams Asia Cup 2024: इंडिया A की जीत में चमके रसिख और अभिषेक, UAE को 7 विकेट से रौंदा

Updated: Mon, Oct 21 2024 22:03 IST
Image Source: Google

एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के 8वें मैच में इंडिया A ने रसिख दार सलाम (Rasikh Dar Salam) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से UAE को 7 विकेट से हरा दिया।

ये इंडिया की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने अभी  तक एक भी मैच नहीं हारा है। इसी के साथ इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम 16.5 ओवर में 107 के स्कोर पर ढेर हो गयी। UAE की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल चोपड़ा के बल्ले से निकले। उन्होंने 50 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।  कप्तान बासिल हमीद ने 12 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। 

चोपड़ा और हमीद ने छठे विकेट के लिए 41(26) रन की साझेदारी निभाई। मयंक राजेश कुमार ने 5 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाये। इंडिया A की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रसिख दार सलाम ने हासिल किये। रमनदीप सिंह के खाते में 2 विकेट गए। एक-एक विकेट अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा और अभिषेक शर्मा लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंडिया A ने मैच को 10.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 111 रन बनाकर जीत लिया। इंडिया A की तरफ से सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाये। उन्होंने 24 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। अभिषेक और कप्तान तिलक ने दूसरे विकेट के लिए 72(38) रन की साझेदारी निभाई। UAE की तरफ से एक-एक विकेट ओमिद रहमान, मुहम्मद फारूक और विष्णु सुकुमारन को मिला। 

UAE की प्लेइंग इलेवन: आर्यांश शर्मा, मयंक राजेश कुमार, विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, सैयद हैदर शाह (विकेटकीपर), बासिल हमीद (कप्तान), नीलांश केसवानी, संचित शर्मा, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंडिया A की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बदोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें