ENG vs IND : इंग्लिश फैंस ने उड़ाया विराट का मज़ाक, सिराज की गलती पड़ी कोहली पर भारी

Updated: Sat, Aug 07 2021 22:10 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंटब्रिज में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने वापसी कर ली है और इसी के साथ घरेलू दर्शकों में भी काफी जोश देखा जा रहा है।

इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब इंग्लिश फैंस भारतीय कप्तान विराट कोहली के मज़े लेते हुए नज़र आए। ये सब तब देखने को मिला जब भारतीय टीम अपने सभी रिव्यू गंवा चुकी थी और एक के बाद एक कई करीबी LBW मामले देखने को मिले लेकिन टीम इंडिया के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था। टीम इंडिया के पास एक ही रिव्यू बचा था लेकिन वो भी मोहम्मद सिराज की गलती के कारण विराट कोहली गंवा बैठे थे।

बेबस विराट कोहली को देखकर इंग्लिश फैंस DRS का इशारा करते हुए उनके मज़े लेते हुए दिखे। हालांकि, विराट कोहली भी कहां पीछे हटने वाले थे उन्होंने भी अगले ही ओवर में इंग्लिश फैंस को उन्हीं के अंदाज़ में जवाब दिया जिसे देखकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी हंसने लग पड़े।

आपको बता दें कि ताज़ा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 200 रनों की लीड हासिल कर ली है जबकि उनके पास सिर्फ एक विकेट ही बाकी है। गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब बल्लेबाज़ों पर दारोमदार होगा कि वो पहले टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें