VIDEO: मोईन अली की गेंद पर पुजारा ने लगाया चाबूक शॉट, गिर पड़ा लेग अंपायर

Updated: Sat, Aug 28 2021 10:32 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। एक समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दबी हुई नजर आ रही थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली की शानदार पारियों के दम पर भारत अभी भी मैच में बना हुआ है।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 139 रन पीछे है। खराब फॉर्म से गुजर रहे पुजारा ने जबरदस्त वापसी करते हुए 91 रन बनाए और वो कप्तान कोहली(45*) के साथ क्रीज पर मौजूद है।

पुजारा ने इस पारी में अभी तक इस पारी में 15 चौके जमा दिए है। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली पर एक ऐसा शॉट लगाया जो कि चौका तो गया लेकिन साथ ही अंपायर  को घबराने पर मजबूर कर दिया।

तब पुजारा 85 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और मोईन अली ने एक शॉर्ट गेंद डाली जिसे पुजारा ने जोरदार तरीके से स्क्वायर लेग की ओर पुल किया और तब लेग अंपायर की भूमिका में खड़े रिचर्ड कैटलबोरो डर गए और वो जल्दी से नीचे झुके और गेंद बाउंड्री पार चार रनों के लिए चली गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें