78 ऑलआउट और 63/8, 'हेडिंग्ले में ऐसे कैसे होता करिश्मा'

Updated: Sat, Aug 28 2021 17:46 IST
Cricket Image for 78 ऑलआउट और 63/8, 'हेडिंग्ले में ऐसे कैसे होता करिश्मा', (Image Source: Google)

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 75 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। भारत की दूसरी पारी सिर्फ 278 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन दूसरी नई गेंद के आते ही भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई औऱ 63 रन के अंदर 8 विकेट गिर गए। 

हालांकि, अगर इस टेस्ट मैच को देखा जाए, तो भारतीय टीम इस शर्मनाक हार के लिए अपने बल्लेबाज़ों को ही जिम्मेदार ठहराएगी। पहली पारी में 78 रन और दूसरी पारी में 215 रन पर दो विकेट से सीधा 278 रनों पर ऑलआउट होना, ये दिखाता है कि भारत के मिडल ऑर्डर ने कैसा प्रदर्शन किया है।

तीसरे दिन के अंत तक करोड़ों भारतीय फैंस एक चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे लेकिन चौथे दिन के चौथे ओवर में ही इस करिश्मे के होने की उम्मीदें टूट गई जब भारत ने चेतेश्वर पुजारा की विकेट गंवा दी और इसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि एक सेशन में ही पूरी भारतीय टीम सिर्फ 63 रन बनाकर 278 रनों पर ऑलआउट हो गई।

एक पारी और 76 रनों की इस शर्मनाक हार के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में किन बदलावों के साथ मैदान पर उतरती है। वहीं, इशांत शर्मा का चौथे टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें