ENG vs IND: टीम इंडिया इतिहास रचने से 1 कदम दूर, 89 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा

Updated: Tue, Sep 07 2021 16:23 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारत ने अंग्रेजों को 157 रनों से हरा दिया।

इस सीरीज में भारतीय टीम अभी 2-1 से आगे चल रही है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बाजी मारी है। तीसरे में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए भारत को हराया और अब ओवल के मैदान पर इंग्लैंड को फिर से पटखनी देकर भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे निकल गया है।

विदेशी धरती पर भारत ने बस एक ही बार साल 1970-71 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। तब भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया था।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में भारत की टीम अभी 2-1 से आगे चल रही है। अगर भारत को 5वें टेस्ट मैच में जीत मिलती है या फिर भारत मैच को ड्रॉ करवाने में सक्षम रहता है तो यह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत होगी और यह भारतीय क्रिकेट इतिहास की यादगार जीत में गिनी जाएगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें