ENG vs WI 1st Test Dream11 Prediction: लॉर्ड्स में भिड़ेंगे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज, ऐसे बनाएं अपनी Fantasy Team

Updated: Wed, Jul 10 2024 14:51 IST
ENG vs  WI 1st Test Dream11 Prediction

England vs West Indies 1st Test Dream11 Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 10 जुलाई 2024 को भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 बजे से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स पर दांव खेल सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देगा। वो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अब तक 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 6316 रन और 198 विकेट चटकाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ बेन स्टोक्स के नाम 47 की औसत से 1147 रन और 38 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।

उपकप्तान के तौर पर आप जेसन होल्डर को चुन सकते हो। होल्डन ने टेस्ट क्रिकेट में 64 मैच खेलकर 2797 रन और 157 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम 37 विकेट और 671 रन दर्ज हैं।

ENG vs  WI 1st Test: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 10 जुलाई 2024
समय - 03:30 PM IST
वेन्यू - लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

ENG vs WI 1st Test Pitch Report

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन पर अब तक 145 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 52 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां 42 मैच रन चेज करते हुए भी जीते गए हैं। आपको बता दें कि लॉर्ड्स का ग्राउंड बल्लेबाज़ों और तेज गेंदबाज़ों को काफी पसंद आता है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 310 रन रहा है। वहीं चौथी इनिंग का औसत स्कोर 156 रन है। ये भी जान लीजिए कि यहां सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में बना था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने मैच की दूसरी इनिंग में 729 रन ठोक दिये थे।

ENG vs WI 1st Test: Where to Watch?

भारतीय क्रिकेट फैंस ये मुकाबला Sony Sports Ten 1 चैनल पर देख पाएंगे। वहीं ओटीटी प्लेफॉर्म Fancode पर भी ये मैच इन्जॉय किया जा सकता है।

ENG vs  WI Test Head to Head Record

कुल - 163
इंग्लैंड - 51
वेस्टइंडीज - 59
ड्रॉ - 53

ENG vs WI 1st Test Dream11 Team

विकेटकीपर - ओली पोप
बल्लेबाज - जो रूट, बेन डकेट, जैक क्रॉली, क्रेग ब्रेथवेट
ऑलराउंडर - क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेसन होल्डर (उपकप्तान)
गेंदबाज - जेम्स एंडरसन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ

England vs  West Indies 1st Test Probable Playing XI

England Probable Playing XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।  

West Indies Probable Playing XI : क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, क्रिर्क मैकेंजी, एलिक एथनाजे, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, शमार जोसेफ, जायडेन सील्स।

ENG vs  WI 1st Test Dream11 Prediction, ENG vs  WI Dream11 Prediction, Today Match ENG vs WI, ENG vs WI Dream11 Team, Fantasy  Cricket Tips, ENG vs WI Pitch Report, Today  Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between England vs  West Indies

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें