कप्तान कुक की परेशानी बढ़ी, हमीद के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

Updated: Wed, Nov 30 2016 15:42 IST

30 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मोहाली में मिली सीरीज की दूसरी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है। चोटिल खिलाड़ियों से चिंतित इंग्लिश टीम का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। 

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

इंग्लैंड के 27 वर्षीय ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल हो गए हैं। मोहाली टेस्ट मैच चौथे दिन (29 नवंबर) भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बाउंसर खेलने के चक्कर में वोक्स के दाएं हाथ में चोट लग गई थी । इस गेंद पर ही उन्होंने अपना विकेट खोया। 

PHOTOS: युवराज सिंह की संगीत और मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे टीम समेत विराट कोहली, जरूर देखें

इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट के अनुसार मैच खत्म होने के बाद वोक्सत के हाथ का एक्स-रे कराया गया। जिसके बाद पता चला कि उनके दाएं हाथ की अंगूठे छोटी-सी दरार आई है। हालांकि टीम ने उम्मीद जताई है कि वह 8 दिसंबर से मुंबई में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले ठीक हो जाएंगे। 

गौरतलब है कि राजकोट टेस्ट का हिस्सा रहे क्रिस वोक्स घुटने की चोट के कारण विशाखापत्तनम में हुआ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। 

जरूर पढ़ें:  कोहली ने हसीब हमीद को दिया "विराट" कारनामा करने का ये नायाब तरीका, आप भी जानें

वोक्स से पहले इंग्लैंड के 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद चोट के कारण बाकी बची टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह मोहाली टेस्ट के पहले दिन उमेश यादव की बाउंसर खेलने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। जल्द ही उनके विकल्प की घोषणा होने की संभावना है। 

VIDEO: रहाणे ने लपका साल 2016 का सबसे बेहतरीन कैच, जो रूट रह गए दंग

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें