Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: रहाणे ने लपका साल 2016 का सबसे बेहतरीन कैच, जो रूट रह गए दंग

29 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच में भारत की टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। भारत के गेंदबाजों से लेकर भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और हर डिपार्टमेंट में इंग्लैंड की टीम को

Advertisement
VIDEO: रहाणे ने लपका साल 2016 का सबसे बेहतरीन कैच, जो रूट रह गए दंग
VIDEO: रहाणे ने लपका साल 2016 का सबसे बेहतरीन कैच, जो रूट रह गए दंग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 29, 2016 • 05:46 PM

29 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच में भारत की टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। भारत के गेंदबाजों से लेकर भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और हर डिपार्टमेंट में इंग्लैंड की टीम को पछाड़ कर रख दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 29, 2016 • 05:46 PM

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

मोहाली टेस्ट मैच में बल्ले और गेंदबाजी से कमाल करने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।  आज के मैच में कोहली की कप्तानी में रवींद्र जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया। जडेजा ने पहली पारी में 90 रन बनाए और 2 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं जडेजा ने खतरनाक दिख रहे जो रूट को 78 रन के नीजी स्कोर पर राहणे के हाथों स्लिप में कैच कराकर भारत की जीत निश्चित कर दी थी।

Trending

VIDEO: अश्विन से बौखलाए जो रूट, लाइव मैच के दौरान की ये हरकत

आपको बता दें कि रहाणे ने जो रूट का बेहद ही शानदार कैच लपका जो देखने में बेहद ही मुश्किल भरा था. रहाणे हालांकि बल्लेबाजी से कोई कमाल तो नहीं कर पाए लेकिन स्लिप में यह कैच लेकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। 

#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ के बाद रहाणे ने स्लिप फील्डर के रूप में अपनी पहचान बना ली है। राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड है। द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच में 210 कैच लपके हैं तो वहीं रहाणे ने अबतक 37 कैच लपके हैं। रहाणे के इस कैच को देखकर क्रिकेट कमेंटर ने यहां तक कह डाली कि यदि रहाणे स्लिप में इसी तरह के कैच लपकते रहे तो राहुल द्रविड़ की बराबरी ना सही लेकिन बेहद निकट जरूर पहुंच जाएगें। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

यहां देखिए राहणे का अद्भूत कैच..

Advertisement

TAGS
Advertisement