इंग्लैंड को लगा करारा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

Updated: Thu, Jul 28 2016 16:42 IST

28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिंडली में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ये भी पढ़ें: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को इस बात की घोषणा की और कहा कि चोट की अगले सप्ताह समीक्षा की जाएगी।

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने छठे ओवर के दौरान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।  चोट के ही चलते लॉर्ड्स टेस्ट ना खेल पाने के बाद बने स्टोक्स ने टीम में वापसी की थी। दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन की वापसी के बाद इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 330 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी।
मई के महीने में स्टोक्स के घुटने सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी की थी।  ये भी पढ़ें: श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम

3 अगस्त से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने जो टीम चुनी है वो इस प्रकार है। 

इंग्लैंड टीम: एलिस्टर कुक (कप्तान) , जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, गैरी बैलेंस , जेक बॉल, स्टुअर्ट ब्रॉड , स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स , मोइन अली , आदिल रशीद, जो रूट , जेम्स विन्स , क्रिस वोक्स

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें