क्रिस वोक्स ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग XI, सिर्फ एक भारतीय क्रिकेटर को दी जगह
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। इसके अलावा इंग्लैंड के पांच, ऑस्ट्रेलिया के तीन, और साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को अपनी इस टीम में चुना है।
वोक्स ने बतौर ओपनर इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज एलिस्टर कुक और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को चुना है। कुक को ही उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है। मिडल ऑर्डर में रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और इयान बेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को रखा है। ऑलराउंडर की भूमिका के लिए उन्होंने जैक कैलिस को चुना है। वहीं ब्रैंडन मैकुलम को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में ग्रीम स्वान के रूप में एकमात्र स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने है, जिसमें सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्ग्राथ और स्टुअर्ट ब्रॉड शामिल हैं।
क्रिस वोक्स की ऑलटाइम प्लेइंग XI
एलिस्टर कुक (कप्तान), मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इयान बेल, जैक कैलिस, ब्रैंडन मैकुलम (विकेटकीपर), ग्रीम स्वान, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्राथ, जेम्स एंडरसन