वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, कुक को नहीं मिली जगह

Updated: Tue, Feb 10 2015 03:44 IST

लंदन/नई दिल्ली, 21 दिसंबर (CRICKETNMORE) । अगले वर्ष फरवरी में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 से ठीक पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला सहित वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और श्रीलंका के खिलाफ बीती श्रृंखलाओं में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एलिस्टर कुक को न सिर्फ कप्तान पद से हटा दिया गया है, बल्कि वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं दी गई है। आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला सहित वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम की कमान इयान मोर्गन को सौंपी गई है।

इसके अलावा गैरी बैलेंस को एक बार फिर वापस बुलाया गया है। बैलेंस टीम में कुक की जगह लेंगे। इससे पहले कुक को कप्तानी पद से हटाए जाने की आई अपुष्ट खबरों के बाद से ही मोर्गन को कप्तान बनाने की अटकलें लगाई जा रही थी। चोट के बाद वापसी करते हुए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में जगह मिली है. बेन स्टोक्स और हैरी गर्नी को शामिल नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप शुरू होने में दो महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है। इससे पहले ट्रेंट ब्रिज में शुक्रवार को ईसीबी के चयनकर्ताओं ने लंबी बैठक के बाद कुक को हटाने का फैसला लिया।

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है-:

इयान मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्राड, जास बटलर, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, जो रुट, जेम्स टेलर, जेम्स ट्रेडवेल और क्रिस वोकेस।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें