श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की हुई घोषणा,2 खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Tue, Feb 11 2020 22:01 IST
Twitter

लंदन, 11 फरवरी | इंग्लैंड ने अगले महीने श्रीलंका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंगस और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स को अपनी टीम में शामिल किया है। जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर रखा गया है जबकि जेम्स एंडरसन अभी चोट से उबर रहे हैं और इसलिए वह अपने घर चले गए हैं। वहीं, मोइन अली अनुपलब्ध है।

इंग्लैंड को अगले महीने श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 19 से 23 मार्च तक गॉल में और दूसरा 27 से 31 मार्च तक कोलंबो में खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम : जो रूट (कप्तान), डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्रॉवली, सैम कुरेन, जो डेनली, बेन फॉक्स, कीटन जेनिंगस, जैक लीच, मैथ्यू पाकिर्ंसन, ओली पोप, डोमिनिक सिबली, बेन स्टोक्स (उप-कप्तान), क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें