IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, शोएब बशीर की टीम में एंट्री

Updated: Thu, Feb 01 2024 13:38 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल यानि 2 फरवरी के दिन विशाखापट्टनम में खेला जाएगा और बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। जैक लीच चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शोएब बशीर को टीम में शामिल किया गया है।

जबकि हैदराबाद टेस्ट में खेलने वाले मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं और जिस तरह से उन्होंने पहले टेस्ट में खेल दिखाया है उसे लेकर भारतीय फैंस और टीम जरूर चिंतित होगी क्योंकि भारत में स्पिनर्स को खेलना विदेशी बल्लेबाजों के लिए एक चैलेंज रहता है और इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में इस चैलेंज को अच्छे से पूरा किया।

भारत के लिए दूसरे टेस्ट से पहले मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के चलते पहले ही इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं और विराट कोहली पहले से ही दूसरे टेस्ट से बाहर हैं ऐसे में अब रोहित एंड कंपनी के सामने प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर भी काफी सारे सवाल हैं और हो सकता है कि रजत पाटीदार के साथ सरफराज खान भी अपना टेस्ट डेब्यू कर जाएं। इस दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के भी खेलने की संभावना है ऐसे में क्रिकेट फैंस को इन सारे सवालों के जवाब दूसरे टेस्ट में टॉस के दौरान ही मिलेंगे।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

Also Read: Live Score

1. जैक क्रॉली
2. बेन डकेट
3. ओली पोप
4. जो रूट
5. जॉनी बेयरस्टो
6. बेन स्टोक्स (कप्तान)
7. बेन फॉक्स
8. रेहान अहमद
9. टॉम हार्टले
10.शोएब बशीर
11. जेम्स एंडरसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें