ENG vs SL 3rd Test: आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, 20 साल के बॉलर को मिला डेब्यू का मौका

Updated: Wed, Sep 04 2024 17:02 IST
England Cricket Team

ENG vs SL 3rd Test Playing XI: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 6 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा जिसके लिए मेजबान टीम इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लिश टीम के लिए 20 साल का घातक गेंदबाज़ टेस्ट डेब्यू करने वाला है।

जोश हल को मिलेगा डेब्यू का मौका

इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने आखिरी टेस्ट के लिए अपनी XI में 20 वर्षीय जोश हल को जगह दी है जो कि एक तेज गेंदबाज़ हैं। जोश हल को मार्क वुड के चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा गया था। वो अब तक 10 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 16 विकेट और 9 लिस्ट ए मैच में 17 विकेट चटका चुके हैं। उनके नाम 20 टी20 मैचों में 24 विकेट भी दर्ज हैं।

223 FC विकेट लेने वाला गेंदबाज़ हुआ बाहर

इंग्लैंड ने अपनी टीम से 25 वर्षीय मैथ्यू पॉट्स को बाहर का रास्ता दिखाया है जो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57 मैचों की 100 इनिंग में 223 विकेट चटका चुके हैं। आपको बता दें कि मैथ्यू पॉट्स शुरुआती दोनों ही मैचों में इंग्लिश टीम का हिस्सा रहे थे और यहां उन्होंने 2 मैचों की 4 इनिंग में 5 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के लिए वो 8 टेस्ट इंटरनेशनल में 28 विकेट चटका चुके हैं। वहीं 4 वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किये हैं।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

डेन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली स्टोन, जोश हल, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें