इंग्लैंड ने किया टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर भी टीम में शामिल
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी। इसके साथ ही तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी लंबी चोट के बाद बहुप्रतीक्षित वापसी हुई है, जबकि क्रिस जॉर्डन को भी टीम में वापस बुला लिया गया है।
क्रिस जॉर्डन को जेमी ओवरटन की गलत समय पर लगी चोट से फायदा हुआ है। ओवरटन की पीठ की चोट के स्कैन के नतीजे अस्पष्ट होने के कारण इंग्लैंड को जॉर्डन पर भरोसा करना पड़ा। उन्होंने अब तक पांच वर्ल्ड कप खेले हैं और अब तक 88 टी-20 मैच खेलकर उनके पास काफी अनुभव है। ऐसे में जॉर्डन इस टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी होंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है और 22 मई से शुरू होने वाली घरेलू चार मैचों की टी-20 सीरीज में यही टीम पाकिस्तान से भी भिड़ेगी। ऐसे में इंग्लैंड के पास अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को परखने का मौका भी मिल जाएगा। इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर ये है कि उनके ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि, आईपीएल फ्रेंचाईजियों के लिए एक बुरी खबर ये है कि आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी प्लेऑफ नहीं खेल पाएंगे। प्लेऑफ से पहले ही खिलाड़ी एकजुट होंगे और पाकिस्तान सीरीज के लिए कमर कसेंगे।
Also Read: Live Score
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।