Phil Salt ने 35 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 8वें क्रिकेटर बने

Updated: Fri, Dec 19 2025 10:28 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Abu Dhabi Knight Riders vs Gulf Giants: गल्फ जायंट्स के खिलाफ गुरुवार (18 दिसंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2025-26 के मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स के ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt 8000 T20 Runs) ने 24 गेंदों में 35 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का बड़ा।

सॉल्स भले ही अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर कर लिए। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं और उनसे पहले एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, जेम्स विंस, जेसन रॉय,डेविड मलान,रवि बोपारा, ल्यूक राइट ने ही इंग्लैंड के लिए यह कारनामा किया था।

सॉल्ट 308 पारियों मे 8000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने जायंट्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने क बाद जायंट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज 45 गेंदों में 72 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे।

नाइट राइडर्स में पीयूष के अलावा जेसन होल्डर, अजय कुमार औऱ ओली स्टोन ने 1-1 विकेट लिया।

इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की। सॉल्ट के अलावा एलेक्स हेल्स ने 46 रन, और शेरफन रदरफोर्ड ने 30 रन का योगदान दिया।

जायंट्स के लिए तबरेज शम्सी ने 3 विकेट, फ्रेड क्लासेन ने 2 और क्रिस वुड ने 1 विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें