बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

Updated: Fri, Mar 13 2015 17:14 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के पूल ए के मुकाबले में आज इंग्लैंड ने बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 36.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर मात्र 111 रन ही बना पाया। बारिश के कारण बाधित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 25 ओवर में जीत के लिए 101 रन का लक्ष्य दिया गया। इंग्लैंड ने लक्ष्य को 18.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से इयान बेल ने नाबाद 52 और जेम्स टेलर ने नाबाद 8 रन बनाया। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट हेल्स का गिरा। हेल्स ने 37 रन बनाया। उन्हें हामिद हसन ने आउट किया। इंग्लैंड के क्रिस जार्डन (13/2) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इसके पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बारिश के चलते मैच को दो बार रोकना पड़ा। अफगानिस्तान ने 36.2 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन बनाए थे। जिसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए संशोधित लक्ष्य 101 रनों का मिला। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जार्डन और बोपारा ने 2-2 व एंडरसन, ब्राड और ट्रेडवेल को 1-1 विकेट मिला।

वैसा भी यह मैच महज औपचारिकता था, क्योंकि इस मैच में जीत दर्ज करने के बावजूद दोनों में से किसी भी टीम को क्वार्टरफाइनल में प्रवेश नहीं मिलेगा। इंग्लैंड पहले ही बांग्लादेश से हारकर क्वार्टरफाइनल से बाहर हो चुका है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें