1st Test: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हराकर रचा इतिहास,पोप और हार्टले बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Jan 28 2024 18:09 IST
Image Source: Google

India vs England 1st Test: ओली पोप (Ollie Pope) के शानदार शतक औऱ टॉम हार्टले (Tom Hartley) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैच सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

पहली बार ऐसा हुआ है जब घर में टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 100 रन से ज्यादा की बढ़त मिलने के बाद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चौथे दिन इंग्लैंड द्वारा मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 202 रनों पर ढेर हो गई।

भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, वहीं रविचंद्रन अश्विन और श्रीकर भरत ने 28-28 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए डेब्यू पर टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में धमाल मचाया और 62 रन देकर 7 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा जो रूट औऱ जैक लीच ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

प्लेयर ऑफ द मैच रहे ओली पोप के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी करते हुए 420 रन बनाए थे। पोप ने 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रन की पारी खेली थी।

भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 436 रन बनाकर पहली पारी में 190 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें