भारत को 8 विकेट से रौंदकर इंग्लैंड ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज, ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Wed, Jul 18 2018 00:13 IST
Twitter

18 जुलाई,(CRICKETNMORE)। जो रूट के शानदार शतक और इयॉन मॉर्गन की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। जीत के लक्ष्य का का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 44.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर मैच जीत लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

रूट ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाते हुए 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 1000 रन की पारी खेली। वहीं मॉर्गन ने ने 188 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (30रन) और जेम्स विन्स (27) ने अपनी टीम को दमदार शुरूआत दी। मॉर्गन और रूट ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 186 रन की साझेदारी की।

भारत के लिए एकमात्र विकेट सिर्फ शार्दुल ठाकुर ने लिया। जबकि दूसरे बल्लेबाज जेम्स विंन्स रनआउट हुए। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के आगे 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी। भारत के लिए इस अहम मैच में सिर्फ कप्तान कोहली ही अपने बल्ले को चमका सके। उन्होंने 72 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। शिखर धवन (44) और महेंद्र सिंह धोनी (42) ने उपयोगी पारियां खेलीं लेकिन अंत में भुवनेश्वर कुमार (21) और शार्दूल ठाकुर (नाबाद 22) के बीच अंत में आठवें विकेट के लिए हुई 35 रनों की साझेदारी भारत को सम्मानजनक स्कोर प्रदान करने में सफल रही। 

इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और डेविड विले ने तीन-तीन विकेट और मार्क वुड ने एक विकेट चटकाया
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें