रोमांचक टी-ट्वंटी मुकाबले में इंग्लैंड ने इंडिया को 3 रन से हराया
7 सितंबर (बर्मिंघम) । बर्मिंघम में हुए एकमात्र टी-ट्वंटी मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 3 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में धोनी की रन ना लेने की रणनीति टीम पर भारी पड़ी और इंडिया निर्धारित 20 ओवर में के विकेट के नुकसान पर केवल 177 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी लेकिन इंडिया केवल 14 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली,मॉर्गन की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही,शुरू के चार बल्लेबाजों में से केवल एलेक्स हेल्स ही रंग में नजर आए जिन्होंने 40 रन की पारी खेली। 15 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर केवल 99 रन था लेकिन अंत में कप्तान इयॉन मॉर्गन और रवि बोपारा की ताबड़तोड़ पारियों के चलते इंग्लैंड ने आखिरी के 5 ओवरों में 81 रन जोड़े। रवि बोपारा ने 9 गेदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए।
जीत के लिए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया को केवल 10 रन के स्कोर पर अजिंक्या रहाणे (8) रूप मे लगा,इसके बाद शिखर धवन औऱ विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। धवन ने 28 गेदों में 2 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। टेस्ट और वन डे सीरीज में फ्लॉप रहे कोहली ने इंग्लैंड के दौरे पर पहली हाफसेंचुरी लगाकर फॉर्म में वापसी करी। कोहली ने 41 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह स्टीफन फिन की गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाने में एलेक्स हेल्स को कैच धमा बैठे। इसके बाद सुरेश रैना ने 20 गेंदों में 1 चौके औऱ 1 छ्क्के की मदद से 25 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में मैच इंडिया के हाथों से फिसल गया। इंडिया को आखिरी के 5 ओवरों में 46 रन की जरूरत थी लेकिन इंडिया केवल 42 रन ही बना सकी। कप्तान धोनी ने आखिरी के ओवर में दो बार अंबाती रायडू को रन लेने से वापस लौटाया और उनकी यह रणनीति अत में टीम इंडिया पर भारी पड़ी। इंग्लैंनड के लिए क्रिस वोक्स,हैरी गर्ने,मोइन अली औऱ स्टीफन फीन एक-एक विकेट लिया।
(Team Cricketnmore)