NZ vs ENG: इंग्लैंड ने 12.4 ओवर में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता पहला टेस्ट, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Dec 01 2024 10:09 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs England 1st Test Match Report: हैरी ब्रूक (Harry Brook) के शतक और ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड को जीत के लिए 104 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 12.4 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। मुकाबले में दस विकेट ( पहली पारी में 4,दूसरी पारी में 6) लेने के लिए ब्रायडन कार्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

डेब्यू मैच खेल रहे जैकब बेथेल ने 37 गेंदों में नाबाद 50 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 18 गेंदों में 27 रन और जो रूट ने 15 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। 
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में मैट हेनरी औऱ विलियम ओ’रूर्की ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

चौथे दिन  6 विकेट के नुकसान पर 155 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में  254 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें डेरल मिचेल ने 84 रन और केन विलियमसन ने 61 रन बनाए। 

इंग्लैंड के लिए  दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स ने 6 विकेट, क्रिस वोक्स ने 3 विकेट और गस एटकिंसन ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने  केन विलियमसन ने 93 रन और ग्लेन फिलिप्स की नाबाद 58 रन की पारी की बदौलत 348 रन बनाए थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में इंग्लैंड ने खराब शुरूआत के बाद भी 499 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें हैरी ब्रूक ने 171 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं  कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रन और ओली पोप ने 77 रन की शानदार पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें