ENGvPAK: जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा तूफानी शतक,इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा 

Updated: Wed, May 15 2019 02:19 IST
Twitter

15 मई,(CRICKETNMORE)। जॉनी बेयरस्टो के धमाकेदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। 

बेयरस्टो को उनके धमाकेदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 93 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 128 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान ने ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक के शतक के दम पर 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। इमाम ने 131 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 151 रन बनाए। वहीं आसिफ अली ने 52 रन की पारी खेली।

 

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4 विकेट, टॉम कर्रेन ने दो, वहीं लियाम प्लंकेट और मोइन अली ने 1-1 विकेट लिया।

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 44.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेयरस्टो के शतक के अलावा जेसन रॉय ने 55 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। 

पाकिस्तान के लिए जुनैद खान,फहीम अशरफ और इमाद वसीम ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें