ENG vs WI 1st Test: गस एटकिंसन ने चटकाए 12 विकेट, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 114 रन और इनिंग से हराया

Updated: Fri, Jul 12 2024 16:47 IST
England Cricket Team

ENG vs WI 1st Test:  इंग्लैंड और वेस्टिंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला गया था जिसे इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को अपने गेंदबाज़ों के दम पर तीसरे ही दिन 114 रन और एक पारी के अंतर से हराकर बेहद आसानी से जीत लिया है।

गस एटकिंसन ने मचाया धमाल

इस मुकाबले में इंग्लिश गन गेंदबाज़ गस एटकिंसन ने डेब्यू किया था और ये मैच उनके लिए यादगार बन गया। दरअसल, गस एटकिंसन इंग्लिश टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में 12 ओवर करके सिर्फ 45 रन खर्चे थे और 7 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी इनिंग में भी वो कैरेबियाई टीम पर कहर बनकर बरसे।

एटकिंसन ने वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में  14 ओवर डाले और 61 रन देकर 5 विकेट झटके यानी कुल मिलाकर मुकाबले में एटकिंसन ने 12 विकेट अपने नाम किये। यही वजह है उनके लिए टेस्ट डेब्यू यादगार बन गया है। एटकिंसन के अलावा अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने मैच में  4 विकेट झटके। बेन स्टोक्स ने तीन और क्रिस वोक्स ने भी एक विकेट चटकाया।

घुटने पर दिखे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़

वेस्टइंडीज की टीम को लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता मिला था, लेकिन वो खेल के पहले ही दिन से बैकफुट पर आ गए। वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में मिकालइल लुइस (27), एलिक एथनाजे (23) और केवम हॉज (24) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों तक का निजी स्कोर नहीं बना पाया। वहीं दूसरी इनिंग में भी ऐसा ही देखने को मिला। इस बार एलिक एथनाजे (22) के अलावा जेसन होल्डर (20) कुछ समय मैदान पर खड़े दिखे, लेकिन बैटिंग ऑर्डर के एक बार फिर फ्लॉप होने के कारण टीम महज़ 136 रनों पर ही सिमट गई। इससे पहले पहली इनिंग में उन्होंने सिर्फ 121 रन बनाए थे।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (76), ओली पोप (57), जो रूट (68), हैरी ब्रूक (50), और जेमी स्मिथ (70) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इन खिलाड़ियों की पारी के दम पर ही इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 371 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 114 रन और पारी के अंतर से हार गई और अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें