टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम ने रचा इतिहास, 5 लाख रन बनाने वाली पहली टीम बनी !

Updated: Sat, Jan 25 2020 14:35 IST
twitter

25 जनवरी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में 500,000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने यहां वांडर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की।इंग्लैंड ने अपने 1022वें टेस्ट मैच में जाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया है।

वहीं, आस्ट्रेलिया 830 टेस्ट मैचों में 432,706 रनों के साथ दूसरे और भारत 540 टेस्ट मैचों में 273,518 तीसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज 545 टेस्ट मैचों में 270,441 रनों के साथ चौथे नंबर पर है। भारत ने विदेशी धरती अब तक 268 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 51 जीते हैं, 113 हारे हैं और 104 ड्रॉ रहे हैं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें