इंग्लैंड ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 72 रन पर ढेर कर 342 रनों से दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

Updated: Sun, Sep 07 2025 23:59 IST
Image Source: X

ENG vs SA 3rd ODI Highlights: साउथम्पटन में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराकर वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। जो रूट (100) और जैकब बेथेल (110) के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने 414/5 का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 72 रन पर ऑलआउट हो गई।

रविवार(7 सितंबर) को साउथम्पटन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराकर वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की और 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट और जैकब बेथेल के शतकों के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। डकेट 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्मिथ ने 48 गेंदों में 62 रन की अहम पारी खेली। 117 रन पर इंग्लैंड दो विकेट गंवा चुका था। इसके बाद जो रूट और जैकब बेथेल ने 182 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुँचाया। रूट ने 96 गेंदों में 100 रन, जिसमें 6 चौके शामिल थे, और बेथेल ने 82 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

चार विकेट गिरने के बाद भी रन का सिलसिला थमा नहीं। जोस बटलर ने 32 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, जबकि विल जैक्स ने 8 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाकर इंग्लैंड को 414/5 तक पहुँचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। 7 रन पर ही चार विकेट गिर गए। जोफ्रा आर्चर की आंधी में पहले ओवर में ऐडन मार्करम(0) आउट हुए। आर्चर ने शुरुआती तीन ओवर में रयान रिकेल्टन और मैथ्यू ब्रीट्ज को भी कॉट बिहाइंड कराया। ब्रायडन कार्स ने वियान मुल्डर को कैच कराया।

7 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद टीम ने 24 रन पर 6 विकेट भी गंवा दिए। ट्रिस्टन स्टब्स 10 और डेवाल्ड ब्रेविस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केशव महाराज ने 17 रन बनाए, लेकिन वह भी आउट हो गए। कॉडी युसूफ 5 रन बनाकर लौटे। कॉर्बिन बॉश ने 20 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष किया और टीम को सबसे छोटा वनडे स्कोर बनने से बचाया। नांद्रे बर्गर आखिरी विकेट के रुप में 2 रन बनाकर आउट हुए और साउथ अफ्रीका 72 रन पर ऑलआउट हो गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड की गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट लिए, आदिल रशीद ने 3 विकेट, और ब्रायडन कार्स को 2 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण बैटिंग नहीं कर सके। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की और वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें