पाकिस्तान को एक और झटका, न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैंड ने भी दौरा किया रद्द

Updated: Mon, Sep 20 2021 21:30 IST
England decided to withdraw from the men's and women's limited-overs tours to Pakistan (Image Source: Twitter)

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अक्टूबर में होने वाले पुरुष और महिला टीम के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने की घोषणा कर दी है। ईसीबी ने सुरक्षा कारणों के हवाला देते हुए यह फैसला किया है। बोर्ड ने सोमवार (20 सितंबर) देर शाम को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की। 

इंग्लैंड पुरुष टीम को 13 और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे। वहीं महिला टीम को भी दो टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। सभी मुकाबले में रावलपिंडी में होने थे। 

बता दें इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी सुरक्षा कारणों के चलते हुए अचनाक अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड को तीन वनडे और पांच टी-20 मैच की सीरीज खेलनी थी, लेकिन पहले वनडे से ठीक पहले दौरा रद्द हो गया। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

यह दौरा रद्द होने का मतलब है कि अब टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें