जहीर खान ने इस गेंदबाज को दिए थे ये खास मंत्र जिससे यह गेंदबाज बना टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन
10 अगस्त, बर्मिघम (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के बारे में कहा है कि उनकी गेंदबाजी से उन्हें प्रेरणा मिली है।जिसके कारण उनका क्रिकेट करियर काफी सफल रहा है। विराट कोहली की हवा टाइट करने वाले इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेम्स एंडरसन इस समय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं। एंडरसन को स्विंग गेंदबाजी में माहीर माना जाता है। लेकिन एक समय में जहीर खान स्विंग गेंदबाजी की कला में काफी माहिर थे। ब्रेकिंग: इस क्रिकेटर ने की ऐसी गलती जिसकी सजा जानकर आप खौंफ खा सकते हैं
उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में काफी सफल रहे थे जिसके कारण भारत की टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज 1- 0 से हराने में सफल रहे थे। यही वो समय था जब जेम्स एंडरसन ने जहीर खान की गेंदबाजी को काफी पास से देखा था और खान की ही तरह गेंदबजी करने की कोशिश करने लगे। विराट कोहली की कप्तानी संकट में
यही कारण है कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहा। इस समय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 118 टेस्ट खेलकर 28.17 की गेंदबाजी औसत के साथ 462 विकेट चटका चुके हैं।
आपको बता दें कि एंडरसन इस समय टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं उन्होंने भारत के अश्विन को पछाड़ कर इस मुकाम को हासिल किया है। जेम्स एंडसन ने जहीर खान के अलावा अपने टीम इंग्लैंड के बारे में ये भी कहा है कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की टीम को सीरीज में सफाया कर टेस्ट की नंबर वन टीम बन जाएगी। एंडरसन ने कहा कि हमारी टीम कमाल का क्रिकेट खेल रही है जिससे इस बात में कोई शक नहीं है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 11 अगस्त से खेला जाएगा।