बेल और बटलर की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में
28 जुलाई (साउथम्पटन/नई दिल्ली) । साउथम्पटन के रोज बाउल में इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 569 रन के विशाल स्कोर के जवाब में इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। मुरली विजय 11 रन और चेतेश्वर पुजार 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
दूसरे दिन के आखिरी 14 ओवर खेलने उतरी टीम इंडिया को एकमात्र झटका शिखर धवन (6) के रूप में लगा। शिखर धवन को जेम्स एंडरसन ने 17 रन के टीम स्कोर पर कप्तान एलियेस्टर कुक के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेजा। इस सीरीज में एंडरसन ने तीसरी बार शिखर धवन को आउट किया है।
दो विकेट पर 247 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड के टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 569 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड की तरफ से इयान बेल और गैरी बैलेंस ने बेहतरीन पारियां खेली। बेल ने 167 रन और बैलेंस ने 156 रन की पारी खेली। बैलेंस और बेल ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी करी, रोहित शर्मा ने बैलेंस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट था। इससे पहले टेस्ट के पहले दिन कप्तान कुक ने 95 रनों की पारी खेली थी। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जॉस बटलर ने 83 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 85 रन की शानदार पारी खेली। रविंद्र जडेजा द्वारा बटलर को आउट करने के बाद ही इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी। कल की तरह आज भी इंडिया की फील्डिंग काफी निचले स्तर की रही, स्लिप में खिलाड़ियों ने कैच छोड़े,धोनी ने भी एक बाद स्टम्पिंग का मौका गवांया।
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया,अपना पहला मैच खेल रहे पकंज सिंह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। उन्होंने 146 रन दिए लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे। गेंदबाजी में वनेश्वर कुमार ने 3,रविंद्र जडेजा ने 2 और मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
( Team Cricketnmore )